Torrent क्या है | BitTorrent क्या है | bittorrent कैसे काम करता है |BitTorrent डाउनलोड कैसे करे
Bit torrent एक इंटरनेट ट्रांसफर प्रोटोकॉल है। जैसे की http (Hypertext Transfer Protocol) ओर FTP (File Transfer Protocol)। BitTorrent एक रास्ता या जरिया है इंटरनेट से फाइल्स को डाउनलोड करने का। हालाँकि, http और ftp के विपरीत, बिटटोरेंट एक वितरित स्थानांतरण प्रोटोकॉल है।
uTorrent क्या है
Bittorrent एक हाइपर डिस्ट्रीब्यूशन कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है पियर टू पियर (P2P) फाइल शेयरिंग के लिए, जो डाटा और इलेक्ट्रॉनिक फाइल्स को इंटरनेट में बांट देने के लिए यूज होता है, इसकी ट्रांसमिशन रेट http ओर ftp से ज्यादा फास्ट है, जो दोनों फाइलों को क्रमिक रूप से केवल एक स्रोत से डाउनलोड करते हैं।
Bittorrent काम कैसे करता है?
बिटटोरेंट प्रोटोकॉल का उपयोग बड़ी फ़ाइलों को डिस्ट्रीब्यूट करने के, सर्वर और नेटवर्क प्रभाव को कम करने के लिए किया जा सकता है। किसी एक सोर्स सर्वर से फ़ाइल डाउनलोड करने के बजाय, बिटटोरेंट प्रोटोकॉल उपयोगकर्ताओं को एक साथ एक दूसरे से अपलोड और डाउनलोड करने के लिए होस्ट के "झुंड" में शामिल कर देता है।
क्या BitTorrent illegal (अवैध) है?
बिटटोरेंट एक वैध फ़ाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है, और इसका उपयोग तब तक कानूनी है जब तक सामग्री को कानूनी रूप से डाउनलोड या अपलोड किया जाता है। हालांकि, कॉपीराइट की गई सामग्री को डाउनलोड करने के लिए इसका उपयोग करना - जैसे कि एक नई रिलीज हुआ फिल्म - कॉपीराइट ऑनर की अनुमति के बिना अवैध (illegal) है। बिटटोरेंट का उपयोग करके कॉपीराइट सामग्री को डाउनलोड करने के लिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में 2010 और 2011 के बीच 200,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं पर मुकदमा चलाया गया था।
उस समय से, मुकदमों को कॉपीराइट ट्रोल्स द्वारा बदल दिया गया है जो कॉपीराइट धारकों की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत हैं।
क्युकी Bittorrent टेक्नोलॉजी अपने डाटा स्ट्रीम से जुड़े डिवाइसों की IP address का पता लगा सकता है, जिसे ट्रॉल्स कहा जाता है। ट्रोल्स यह पहचान सकते हैं कि कौन सा IP एड्रेस से फाइल्स डाउनलोड की गई है।
टोरेंट यूज कैसे करते है?
टोरेंट को सावधानी से यूज करना चाहिए। बिटटोरेंट की एक ऐसी तकनीक के रूप में प्रतिष्ठा है जिसका उपयोग फिल्मों, गेम और अन्य कॉपीराइट सामग्री को पायरेट (Pirate) करने के लिए किया जाता है। आईएसपी (Internet Service Provider) इसे जानते हैं और अक्सर बिटटोरेंट यूजर्स को वार्निंग लेटर और एंटी-पायरेसी (anti piracy) एजुकेशनल सामग्री भेजते हैं।
(अपराधी बार बार अपने बैंडविथ को कम या उनके अकाउंट सस्पेंड कर सकते है। आईएसपी पायरेटेड सामग्री साझा करने वालों से क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के साथ सामग्री वितरित करने वाली वैध बिटटोरेंट साइटों के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं।)
यूजर्स के IP address ओर ट्रांसमिट किया गया कंटेंट सभी BitTorrent यूजर्स को दिखाई देती है। ओर ये इनफॉर्मेशन अक्सर कॉपीराइट होल्डर्स, लॉ एनफोर्समेंट, एडवरटाइजर्स और हैकर के द्वारा ट्रैक किया जाता है। इसलिए टोरेंट यूजर्स को इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर के मदद से अपने इंटरनेट कनेक्शन को सिक्योर रखना जरूरी है। अपने IP address को छुपाने के लिए VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल कर सकते है, पर फिर भी ये पूरी तरह से सेफ नहीं है।
तो अब जानते हे की BitTorrent कैसे यूज करे ?
BitTorrent से फाइल्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Bittorrent client software डाउनलोड करना होगा। Bittorrent client software डाउनलोड करने के बाद, आपके कंप्यूटर में Firewall ओर Router को कंफीग्योर करना जरूरी हो सकता है बिटोरेंट के फाइल्स को एक्सेप्ट करने के लिए। तो आइए जानते है की BitTorrent use करने के लिए हमे क्या क्या स्टेप फॉलो करना होगा हिंदी मे।
Bittorrent web
तो सबसे पहले जानते है की:
BitTorrent client software डाउनलोड ओर इंस्टॉल कैसे करे
कुछ डेवलपर ने अलग अलग वर्जन के Bittorrent software क्रिएट किया है, लेकिन हम इस आर्टिकल में Bittorrent के ऑफिशियल वर्जन के बारे में बताएंगे।
1. Bittorrent download | BitTorrent free download
सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोल लीजिए और Bittorrent.com साइट में जाइए, अब अपने operating system के हिसाब से client software को डाउनलोड कर लीजिए, डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लीजिए।
2. फायरवॉल कंफीग्रेशन
अगर आपके पीसी में Firewall इंस्टॉल है तो आपको डाउनलोड स्पीड ज्यादा मिल सकता है अगर आप bittorrent फाइल ट्रांसफर के लिए कंफीग्यूर करे तो। फ़ायरवॉल आपके सिस्टम को आपके कंप्यूटर के पोर्ट पर अनधिकृत घुसपैठियों को घुसने नही देता हे। पोर्ट इंटरनेट संचार के लिए आपके कंप्यूटर में आने और जाने का एक रास्ता है। पोर्ट नंबर के रूप में होते है और हर कम्युनिकेशन टाइप के पास एक standard port number होते है।
BitTorrent भी विशिष्ट पोर्ट नंबर का इस्तेमाल करते है। आम तौर पर पोर्ट्स 6881 से 6889 होते है। Firewall बाय डिफॉल्ट इन पोर्ट्स को ब्लॉक करते है, इसलिए आपको firewall configuration करना होगा इन इनकमिंग ट्रैफिक को एक्सेप्ट करने के लिए ताकि वो .torrent files रिसीव कर पाए।
आपको 6881 से 6889 पोर्ट के लिए अपने कंप्यूटर के आईपी एड्रेस के port forwarding enable करना पड़ सकता है ताकि अन्य बिटटोरेंट कंप्यूटर आपको ढूंढ सके। इसके वारे में ज्यादा जानने के लिए आप portforward.com में जाके चेक कर सकते है।
3. टोरेंट फाइल कैसे ढूंढ सकते है/टोरेंट फाइल कहा मिलेगा?
अब आप टोरेंट फाइल डाउनलोड कर सकते है। आप सर्च इंजन में ".torrent" सर्च करके उन साइट तक पहुंच सकते है जहा से आप bittorrent फाइल डाउनलोड कर सकते है। Bittorrent फाइल सर्च के लिए कुछ डेडीकेटेड साइट्स भी उपल्व्द है। जैसे की isohunt ओर TorrentSpy जहां से आप bittorrent फाइल डाउनलोड कर सकते है।
4. टोरेंट फाइल कैसे डाउनलोड करे? | Torrent से बड़ी फाइल्स कैसे डाउनलोड करे ?
अब फाइल मिलने के बाद उस .torrent file की लिंक पर राइट क्लिक करे और फिर "save target as" पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर में एक सुविधाजनक फोल्डर में सेव कर लीजिए जहा से आप बाद में आसानी से ढूंढ सके।
अब उस .torrent file के ऊपर डबल क्लिक करे जिसको अपने सेव किया है, अब BitTorrent client software ओपन होगा और फाइल को डाउनलोड करना सुरु कर देगा।।
जैसे की हमने पहले ही बताया है की sending/receiving करने में जितनी ज्यादा कंप्यूटर होंगे उतनी ही ज्यादा तेजी से फाइल डाउनलोड होगी। अगर आप भीड़ में से बस कुछ ही कंप्यूटर के साथ फाइल डाउनलोड कर रहे हे तो डाउनलोड स्पीड कम हो सकता है।
डाउनलोड हो जाने के बाद BitTorrent client app को खुला ही छोड़ दें ताकि वो बैकग्राउंड में रन करे और दूसरा कंप्यूटर आपके कंप्यूटर में से उस .torrent फाइल को डाउनलोड कर सके।
ये भी पढ़े 👇
0 टिप्पणियाँ
aniruddhah58@gmail.com