Reliance ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप सिर्फ ₹19,500 में: जानिए फीचर्स और अवेलेबिलिटी

Reliance ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप सिर्फ ₹19,500 में: जानिए फीचर्स और अवेलेबिलिटी



Jio Laptop launch date and price

Jiobook Laptop price


Jio Laptop 15000 specifications:

Reliance Jio ने भारत में अपना पहला laptop लॉन्च किया। इस Jio Netbook में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये government e-marketplace GEM Portal मे लिस्टेड हो चुका हे और price बताया जा रहा है सिर्फ ₹19,500

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो Jio ने अपना OS इसमें दिया है जिसे JioOS कहा जाता है। ओर CPU इसमें Qualcomm Snapdragon 665 processor दिया गया है, ओर इसमें 2GB RAM दिया गया है जो की 1,866mhz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। ये RAM 32GB eMMC storage के साथ आता है। इसमें वीडियो कॉल के लिए के फ्रंट कैमरा में एक HD webcam दिया गया है। 11.6 इंच का डिस्प्ले इसमें है जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है।


Connectivity:

इसमें bluetooth version 5.0 की कनेक्टिविटी प्रदान किया गया है, ओर Wi-Fi की बात करे तो इसमें Wi-Fi 802.11ac supported है। ये Jio Laptop support करता है 4G mobile broadband को।

इस Jio Netbook की बिल्ड क्वॉलिटी की अगर बात करे तो, ये ABS प्लास्टिक से बनी है और इसमें मैटेलिक hinges यूज किया गया है।

इसमें 2 USB port का इस्तेमाल किया गया है, एक USB 2.0 ओर दूसरा है USB 3.0, एक HDMI port दिया गया है, ओर एक micro SD card slot इसमें उपल्वद है।

इसमें डुअल इंटरनल स्पीकर, ओर डुअल इंटरनल माइक्रोफोन भी उपल्वद है। Spill resistant keyboard के साथ साथ touchpad भी है जो multi-touch gesture के साथ आता है।


Battery:

बैटरी की बात करे तो इस Jio Netbook में 6 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है, जो 1 साल तक का वारंटी के साथ आता है। बैटरी की कैपेसिटी की अगर बात करे तो इसमें 55.1 से 60 AH तक का कैपेसिटी रहता है। इस Jio Netbook की टोटल वजन की बात करे तो ये 1 से 1.2 kg का इसका वजन है।


Reliance Jio Laptop price

Jio Laptop launch date


Jio Laptop लॉन्च:

Jio का ये Laptop की लॉन्च डेट की बात करे तो ये दिवाली में पब्लिक लॉन्च होने की आसंका है।

Jiobook Laptop prebook कैसे करे: Jio Laptop booking online:

Jio का ये Laptop booking के लिए आप jio.com पर विजिट करे और प्रीबुकिंग लिंक पर क्लिक करके आप Jiobook Laptop प्रीबुक कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ