चोरी हुआ Android Phone कैसे मिलेगा वापस, स्विच ऑफ के बाद भी पता चलेगी लोकेशन | How to find lost or stolen mobile even it's switch off| खोए हुए फोन कैसे पता लगाए लोकेशन
आगर आपका Android फोन कही खो गया हो या फिर चोरी हो गया हो तो अब आपको आपकी फोन को बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हे switch off के बाद भी लोकेशन का पता लगा सकते हे, अगर आपका । ये काफी आसान ही, इसके लिए आपको एक app की जरूरत पड़ेगी, जो की google play store पर उपलब्ध हे।
मोबाइल चोरी होने के बाद या को जाने के बाद उसे ढूंढना या पता लगाना काफी मुस्किल हो जाता है। ओर ऐसे केस में हमे पुलिस में FIR दर्ज करके मोबाइल को ट्रैक करना पड़ता है, लेकिन अगर वो फोन स्विच ऑफ हो तो मुस्कील ओर बढ़ जाता है।
लेकिन, ऐसे स्थिति पर भी आपका खोया हुआ फोन या चोरी किया गया फोन को वापस मिल सकता है, इसके लिए आपको कोई authorised person की मदद की भी जरूरत नही पड़ेगी, इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप (third party app) कि जरूरत पड़ेगी जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हे।
Track it EVEN if it is off:
जिस ऐप की बात हम कर रहे ही उसका नाम हे Track it EVEN if it is off ये Hammer Security के द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप को आप google play store मे जाके install कर सकते हे
इस ऐप को सेट अप करना भी बहुत आसान हे। इसके लिए आपको app को ओपन करके कुछ परमिशन देना होगा।
इसमें एक फीचर ऐसा हे जो की स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का है। जिससे ये स्विच ऑफ होने के बाद भी यूजर्स को लोकेशन सैंड करता रहेगा
फोन की लाइव लोकेशन का पता कैसे लगाएं:
इससे आपका फोन की सारी एक्टिविटी जैसे last location, अगर चोरी हो गया हे तो चोर का selfie ओर भी डिटेल्स आपके दिए गए नंबर पर सैंड करता रहेगा, यहां तक कि की फोन का live location भी सैंड करता रहता है। इससे इस ऐप को ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने 4.6 का रेटिंग भी दिया है, इस ऐप का साइज है 13 MB। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हे तो ये ऐप आपको जरूर इंस्टॉल करके रखना चाहिए आपके smartphone में।
0 टिप्पणियाँ
aniruddhah58@gmail.com