HOW TO TRANSFER DATA FROM PC TO MAC | windows pc से mac मे data transfer कैसे करे | Transferring files from PC to mac via usb | How to switch from windows to mac

How to transfer your data from windows pc to mac | How to switch to mac from windows | windows का डाटा mac मे transfer कैसे करे



 

क्या आप windows से mac में शिफ्ट होना चाहते हे? पर आप अपना windows का सारा डाटा खो जाने से डर रहे हे? तो हम आपको सही तैरिका ओर सही रास्ता बताएंगे जिससे आप windows से mac मे आसानी से shift हो सकते हे। तो आज हम आपको windows और mac OS के बिच मे data transfer करने का सही तैरीका इस आर्टिकल में बताने वाले हे।


कभी-कभी windows users यह निर्णय लेते हैं कि windows ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है या फिर windows OS बोरिंग लगने लगते हे और कुछ नए अवसरों की ओर देखते हैं। आप कई कारणों से mac OS में जाने का निर्णय ले सकते हैं, जैसे कि इसके ज्यादा user friendly interface को प्राथमिकता देना ओर अपने अन्य Apple products के साथ अच्छे संगजोग देना । जो भी हो, निर्णय लेते समय data transmission का मुद्दा हमेशा सामने आता है।



सायद बिना किसी अड़चन के आपके सभी data को पता लगाना मुश्किल हे क्युकी windows ओर mac दोनो अलग अलग काम करते हे। लेकिन Windows ओर mac दोनो प्लेटफार्म के लिए बनाए गए apps और softwares के चलते धीरे धीरे चीज़े बदल गईं हे ।


How to find your Windows applications on a Mac | Mac OS मे अपने windows फाइल्स को कैसे ढूंढे 


एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में जाते समय एक ही ऐप को ढूंढना बेहद मुस्किलपूर्ण काम होगा क्योंकि Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) और Apple (ऐप्पल) दोनों ही अपने अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराते हैं। दूसरी तरफ, डेवलपर्स ने हर समय अपने apps की cross platform प्रकृति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है।


असल में आज कल के लोकप्रिय apps or software विंडोज और मैक OS दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। हर apps की फीचर्स अक्सर लगभग एक जैसा ही होता है। इस चीज को दूसरी तरह देखे तो Photoshop का Mac वर्जन app Windows पर बिना किसी समस्या के उत्पन्न फाइल्स आसानी से खोल देगा। लेकिन ध्यान रक्खे के कुछ apps या software संगतता समस्याओं का सम्मुखीन कर सकते हैं। जैसे की Excel, जो की windows और mac मे अलग अलग डेटाबेस का इस्तेमाल करते हे। इसलिए आपको ये windows se mac मे शिफ्ट होने से पहले दोबारा सोच लेना चाहिए।



तो इस बात से अवगत रहें कि आपके mac पर windows operating system पर उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर को बनाने के लिए हमेशा कोई तरीके होते हैं। सबसे पहले, आप अपनी Hard drive पर दूसरा windows विभाजन बनाने के लिए बूटकैंप "Bootcamp" जैसे समाधानों का उपयोग कर सकते हैं। या फिर आप parallel software की मदद से mac OS की virtual machine का इस्तेमाल भी कर सकते हे। ध्यान रखें कि यदि आप Windows 11 install करना चाहते हैं तो आपके मैक में TPM 2.0 चिप होनी चाहिए।


How to move data from windows to mac manually | windows से mac मे डाटा खुद से कैसे लाए


अगर window से mac मे डाटा ट्रांसफर करते वक्त डाटा खो जाए तो data restore करने की दो उपाय हे, पहला, अगर आपका data ज्यादा बड़ा नही हे तो आप खुदवा खुद यह कर सकते हे, आप एक external hard drive का इस्तेमाल कर सकते हे जो की साइज मे आपके डाटा से ज्यादा बड़ा हो और विंडोज और मैक दोनो में उपयोगी (compatible) हो।अपने Windows PC और अपने Mac दोनों के साथ संगतता सुनिश्चित करने के लिए, आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि Hard drive को कैसे Format किया जाता है।



How to format hard drive | हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट कैसे करे:


 *अपने hard drive को अपने PC के साथ कनेक्ट करे


* Windows key को प्रेस करके सर्च करे " create and format hard disk partition "


* अब नए विंडो में अपने Hard drive के ऊपर राइट क्लिक करे


* अब format ऑप्शन सिलेक्ट करे


* File system menu मे exFAT के ऊपर राइट क्लिक करे


* अब अपने डिस्क को एक नाम दीजिए और OK पर क्लिक करे


अब आपका hard drive फॉर्मेट हो चुका हे, अब आप इस hard drive को windows और mac os दोनो में उपयोग कर सकते हे, 

Caution (सावधानी): ऐसा करने से आपकी Hard drive का सारा डेटा delete हो जाएगा। उन जरूरी फाइलों का को कॉपी करके रक्खे जिन्हे आप वापस पाना चाहते हो। कॉपी या बैकअप करके रखने के लिए google drive, one drive या icloud जैसे cloud storage का इस्तेमाल कर सकते हे, फिर बाद आप उन्हें Mac मे ढूंढ सकते हे। अगर आप एक Home server या फिर NAS का मालिक हे तो यही steps को फॉलो करके दोनो डिवाइस में अपने फाइल्स तक पहुंच सकते हे।


How to use migration to transfer data | डाटा ट्रांसफर करने के लिए migration का इस्तेमाल कैसे करे

हालाकि इस बात से अवगत रहे की अगर आप एक आसान तैरिका ढूंढ रहे हे या फिर अगर आपकी डाटा की मात्रा मैन्युअल रूप से सब कुछ स्थानांतरित करने के लिए बहुत ज्यादा है, तो Apple अपने नए ग्राहकों के लिए चीजों को आसान बनाने के लिए अपना समाधान प्रदान करता है। ये बिशेस रूप से आपके डाटा को आपके windows PC से आपको Mac मे shift होने के लिए ही बनाया गया है, ओर Apple इसे Migration Assistant केहता है। इसके अलावा ये contact list, calenders, e-mails को पुनप्राप्त करने के लिए विशेष रूप में अच्छी तरह से काम करता है।


पहले आप सुनिश्चित हो की आपका PC कम से कम Windows 7 मे चल रहा हो, और सुरु करने से पहले आप दोनो डिवाइस को एक ही wifi मे connect कर ले, ओर Windows auto update को भी आप डिसेबल कर ले।


अब जानते हे migration कैसे करे | Transferring files from PC to Mac wirelessly | How to use Migration Assistant:



* पहले apple की ऑफिशियल वेबसाइट में जाके migration assistant को अपने Mac मे डाउनलोड कर ले। (सतर्क रहे की migration assistant ki वर्जन आपकी Mac OS से मेल खाना जरूरी है)


* अब migration assistant ओपन करे और OK पर क्लिक करे


* अब स्क्रीन पर दिए गए निर्देश को फॉलो करे और फिर Form Windows PC पर क्लिक करे


* अब प्रोभाबित Windows PC को सिलेक्ट करे


* स्कैन होने बाद जो डाटा आप ट्रांसफर करना चाहते हे उन्हें सिलेक्ट करे


* Migration सम्पूर्ण होने के बाद, अपने user account log in करे अपने Mac पर


अब आपकी सभी महत्वपूर्ण डाटा आपके Mac पर उपलब्ध है। तो देखा, बिना किसी परिषाणी ओर झंझट के कैसे आपकी windows की फाइल्स Mac मे आ गया। अब आप आसानी से windows से Mac मे shift हो सकते हे और Mac का आनंद उठा सकते हे। 


कॉमेंट करके बताइए कैसा लगा ये पोस्ट। ओर अगर आपको अभी भी कोई परिषणी हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ