मोबाइल में मल्टी विंडो का उपयोग कैसे करे |स्प्लिट स्क्रीन इन फोन | multi tasking in android phone
दोस्तो कैसा लगेगा जब आप अपने फोन में यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो देखते देखते WhatsApp या Facebook मे चैट कर रहे होंगे। जी हा ऐसा हो सकता है, तो चलिए देखते है हम अपने फोन में split screen ka उपयोग कैसे कर सकते है।
शायद आप कंप्यूटर में मल्टी टास्किंग करते हुए जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है आप आपने फोन में भी मल्टी टास्किंग कर सकते हे, यानी एक साथ दो काम कर सकते हो, हमारा मतलब ही की एक ही स्क्रीन में दो ऐप्स एक साथ चला सकते हो।
पहले ये Multi Window का फीचर तो सिर्फ iPhone मे उपलब्ध था लेकिन अब ये फीचर android phone मे भी आ गया है
तो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हे की अपने फोन में भी कंप्यूटर की तरह मल्टी विंडो का उपयोग करके दोनो काम एक साथ कैसे कर सकते हो और अपना कीमती समय को बचा सकते हो।
ये फीचर सभी फोन में उपलब्ध नही है, multi window का ये फीचर samsung के कुछ मॉडल में ये फीचर रहता है। लेकिन अगर आपका फोन android version 9.0 से ऊपर है तो सायाद आपके फोन फोन में भी मल्टी विंडो का फीचर उपलब्ध हो सकता है, तो आपको ट्राई करके देखना चाहिए। तो आज हम आपको बताने वाले हे android phone मे multi window का इस्तेमाल कैसे कर सकते हे।
Cuation (चेतावनी):
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे की फोन में मल्टी विंडो का इस्तेमाल करने से आपके फोन का बैटरी जल्दी खत्म हो सकता है और फोन हिट भी हो सकता है।
How to use multi window in android?
तो दोस्तो ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए आइए जानते हे स्टेप बाई स्टेप की phone में कैसे मल्टी विंडो का इस्तेमाल कर सकते हे और फोन को मल्टी टास्कर बना सकते हे।
How to use multi window in samsung | सैमसंग फोन में मल्टी विंडो का इस्तेमाल कैसे करे:
Step 1:
सबसे पहले जिन दो ऐप्स को आप एक साथ यूज करना चाहते हे उन ऐप्स को एक एक करके ओपन कर लीजिए, यानी एक ऐप को ओपन करके "Home" बटन प्रेस करके वापस चले जाइए फिर दूसरा ऐप ओपन करे
Step 2:
अब Back ओर Home बटन के पास "Recent" बटन को प्रेस करे और जिस ऐप को secondery window मे यूज करना चाहते हे उस ऐप को प्रेस करके कुछ सेकंड होल्ड करे, अब ये ऐप एक सेकेंडरी विंडो में ओपन हो जायेगा
Step 3:
अब फिरसे "Recent" बटन को प्रेस करे और दूसरा ऐप ओपन कर लीजिए। अब आप दोनो ऐप्स को एक साथ यूज कर सकते हे।
Multi Window को क्लोज करने के लिए विंडो के ऊपर डायनें के तरफ "×" क्लोज बटन पर प्रेस करे।
तो दोस्तो ऐसे आप अपने फोन का screen split कर सकते हे।
अब यहां से windows को अपने हिसाब से एडजस्ट और मोडिफाई भी कर सकते हे।
दोस्तो मोडिफाई और एडजस्ट करना अच्छे से समझने के लिए वीडियो में देखना आपके लिए बेहतर होगा, इसलिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा 1 मिनट का ये Youtube short video मे देखले की कैसे विंडो को एडजस्ट कर सकते हे और split screen को फुल पोटेंशियल तक यूज करके इसका लाभ उठा सकते हे।
मोडिफाई और एडजस्टमेंट वीडियो देखने लिए यहां क्लिक करे
0 टिप्पणियाँ
aniruddhah58@gmail.com